Header Ads

Blog Mandli
indiae.in
we are in
linkwithin.com www.hamarivani.com रफ़्तार चिट्ठाजगत
Breaking News
recent

गीत 

मेरी चीख सुनेगा कौन?
मैं तो बादल सा आवारा ,
गाँव शहर की गलियों गलियों ,
फिरता हूँ पागल ,नाकारा ,
मुझको लेकर उम्मीदों के सुंदर स्वप्न बुनेगा  कौन?
इस जीवन के चन्दन वन में 
,कदम कदम पर सर्प मिले,
अपनों को ही डंसने वाले ,
अपनों के ही दर्प मिले ,
अंधियारों को उजियारों का नेता रोज चुनेगा कौन?
गोरा बदन ,चमकती पायल,
आँखों मे तीखा तीखा पन 
,कठिन,कटीली चूनर में भी  
दीखता है यह नटखट बचपन ,
उन्मादों की मदिर कौंध में ,मीठे गीत बुनेगा  कौन  ? 
धूप धूप  सी रही नहीं है ,
कोहरे का है राज बड़ा 
,सत्य गली में झाड़ू देता  ,
राजमहल में पाप खड़ा ,
ऐसे में अब पाप पुण्य के नाटक नए सुनेगा कौन?
मेरी चीख सुनेगा कौन?

3 टिप्‍पणियां:

© डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह. Blogger द्वारा संचालित.