Header Ads

Blog Mandli
indiae.in
we are in
linkwithin.com www.hamarivani.com रफ़्तार चिट्ठाजगत
Breaking News
recent

राम लला

नेह भरी अँखियाँ जिनकी ,अधरों पै मंद सुहास पला ,
चित चोर गई बांकी चितवन ,जिनमे बसती चितचोर कला ,
गति मति की थाम लई जिन ने ,जिनकी गति मे चमकै चपला ,
राम को नाम सदा कहिये ,पुनि पुनि कहिये श्री राम लला ,// 


प्रन की प्रतिभा जग जीत गयी ,जगती जीती अति रण कर के ,
सब संकट काटी के पाटी धरा ,फिर जीता समय क्षण क्षण करके ,
न्योछावर प्रान उदारन पै ,रचि राज दियो कण कण करके ,
यह नेह को नेम रह्यो है सदा ,मिली रोज रहे फिर भी विकला ,

राम को नाम सदा कहिये ,पुनि पुनि कहिये श्री राम लला ,// 



2 टिप्‍पणियां:

  1. राम को नाम सदा कहिये ,पुनि पुनि कहिये श्री राम लला

    -जय श्री राम!!

    जवाब देंहटाएं
  2. ांअपको जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

© डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह. Blogger द्वारा संचालित.