Header Ads

Blog Mandli
indiae.in
we are in
linkwithin.com www.hamarivani.com रफ़्तार चिट्ठाजगत
Breaking News
recent

तुम्हारे लिए

एकसमय था जब मै तुमको फूलों की रानी कहता था ,
एक समय था जब मैं सागर हो कर नदिया सा बहता था ,
एक समय था  जब यह जीवन खुशियों का इक गुलदस्ता था ,
जैसा भी था बहुत भला था ,जो भी महंगा या सस्ता था 

एक समय था रोज कहानी नयी नयी बनती थी मन मे ,
लेकिन लिखना बड़ा कठिन था ,चेहरा जो देखा दर्पण में ,
एक समय था दुखों की गलियां एकदम सूनी सूनी थीं ,
तकलीफें आधी लगतीं थीं ,खुशियाँ सब दूनी दूनी थीं ,

एकसमय था जब जीवन में कुछ भी नहीं असंभव लगता ,
रोज सुबह एक सुंदर सपना हरदम था इस मन में जगता ,
एक समय था जब हर चेहरा पानीदार लगा करता था ,
यारों के दुःख सुख पर भी अपना अधिकार लगा करता था ,


पर ऐसा कुछ बदल गया बीते सालों के तूफानों मे ,
अपनों की बस्ती से चल कर आया मन इन वीरानों मे ,
संघर्षों  की यादें सारी अब बची  रही बीती बातें हैं ,
भोर तिरोहित हुआ समर में ,शेष यहाँ केवल रातें हैं 


किले ढह गए संकल्पों के ,सभी मूल्य अब शेष हो गए ,
जो कल तक पथ के कांटे थे ,रातों रात विशेष हो गए ,
एक समय था जब हमने  भी विश्वासों के गीत लिखे थे ,
एक समय था जब आलोचक भी हमको मनमीत दिखे थे ,


एक समय अब है जब सारी मर्यादाएं टूट चुकी हैं ,
कृष्ण मौन होगये ,गोपिका स्वयं द्वारिका लूट चुकी हैं ,
एक समय है और एक मैं ,कोने मे बैठा जगता हूं ,
खुद को जान नहीं पाता हूं ,अपनी पर छायीं लगता हूं //





7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत कुछ, बल्कि सब कुछ कह दिया आपने............

    आपकी रचना का अक्षर अक्षर बोलता है
    तन-बदन और ज़ेहन में कुछ घोलता है

    --------सुन्दर पोस्ट !

    जवाब देंहटाएं
  2. पर ऐसा कुछ बदल गया बीते सालों के तूफानों मे ,
    अपनों की बस्ती से चल कर आया मन इन वीरानों मे ,
    संघर्षों की यादें सारी अब बची रही बीती बातें हैं ,
    भोर तिरोहित हुआ समर में ,शेष यहाँ केवल रातें हैं
    ..............
    sundar rachna !!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब भूपेन्द्र जी,जीवन के बदलते हुए पहलुओं का बखूबी चित्रण किया है

    जवाब देंहटाएं
  4. जीवन के तमाम उतार चढ़ावों को आपने बखूबी शब्दों में ढाला है ...
    तूफानों ,वीरानों की ,संघर्षों की दास्तां है आपकी नज़्म ....!!

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या बात है सर...कमाल लिखते हैं आप....

    बधाई

    चन्दर मेहेर

    जवाब देंहटाएं
  6. इस भावपूर्ण रचना के लिए बधाई...बहुत खूब लिखा है आपने..
    नीरज

    जवाब देंहटाएं

© डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह. Blogger द्वारा संचालित.