Header Ads

Blog Mandli
indiae.in
we are in
linkwithin.com www.hamarivani.com रफ़्तार चिट्ठाजगत
Breaking News
recent

गीत

प्यास हूँ मै जिंदगी की प्यास हूँ ,
धूप का जलता हुआ अहसास हूँ ,
चाहता था मै गगन चूमूं कभी ,
पुष्प की इक पांख सा झूमूं अभी ,
पर चुभन से गीत मेरे रह गए ,
कूल सा ठहरा रहा मै ,धार से तुम बह गए ,
जान कर सबकुछ बुरा लगता नहीं ,
कोई सपना प्यार का जगता नहीं ,
पास अपने कुछ नहीं जो खो सकूं ,
आदमी था बस वही मैं हो सकूं ,
फ़िर किसी तूफ़ान में बन कर दिया जलता रहूँ ,
प्यार का अहसान ले चलता रहूँ ,
प्यास हूँ मैं जिंदगी की प्यास हूँ ,
पीर का तपता हुआ विश्वास हूँ //

6 टिप्‍पणियां:

  1. ,पास अपने कुछ नहीं जो खो सकूं ,आदमी था बस वही मैं हो सकूं
    इस से अच्छी बात और क्या हो सकती है अगर इन्सान इन्सान ही रहे बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति आभार्

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर एहसास लिखा है
    तपा हुआ विश्वास सुन्दर है

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई भूपेन्द्र जी ! बहुत ही प्यारा गीत लिखा है ,मन को गहरे तक छू गया ! एक मित्र की बीमारी के कारण बहुत दिनों से ब्लॉग पर आना नहीं हो सका और ' अनुज ' ने भी चुप्पी साध ली थी ! गीत एक ही पंक्ति में क्यों पोस्ट किया है समझ नहीं पा रहा हूँ इसे तो निहायत ही खूबसूरती से व्यवस्थित करके लिखना चाहिये था ! ....बहरहाल इस मोहक गीत के लिए बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  4. पास अपने कुछ नहीं जो खो सकूं .
    आदमी था बस वही मैं हो सकूं

    सच में पीर का तपता विश्वास .

    भूपेन्द्र भैय्या बहुत सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं

© डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह. Blogger द्वारा संचालित.