Header Ads

Blog Mandli
indiae.in
we are in
linkwithin.com www.hamarivani.com रफ़्तार चिट्ठाजगत
Breaking News
recent

कविता

तन जलता है ,मन जलता है ,
खुद में एक सूरज पलता है ,
अपनी बात न कह पाए हम ,
यही हमारी  असफलता है ,


उम्मीदों के चन्दन वन में ,
नेह भरे उज्जवल दर्पण में ,
कहाँ गए अपने से चेहरे ?
जीवन के निर्णायक क्षण मे ,


सुबह शाम के रंग खो गए ,
सपने भी थे जगे,सो गए ,
किससे कुशल क्षेम पूछोगे ?
जबकि स्वजन सब विदा होगये ,


बूढी,थकी उम्मीदें घर की,
चूती,उजड़ी छत  छप्पर की ,
पूँछ रही क्या लौट सकोगे?
रात बची है एक प्रहर की ,

14 टिप्‍पणियां:

  1. भूपेन्द्र जी, कविता के भावों में अपनापन है। बधाई स्वीकारें।
    --------
    सावन आया, तरह-तरह के साँप ही नहीं पाँच फन वाला नाग भी लाया।

    जवाब देंहटाएं
  2. ’तस्‍लीम’ द्वारा आयोजित चित्र पहेली-86 को बूझने की हार्दिक बधाई।
    ----------------

    जवाब देंहटाएं
  3. I liked your poems. what is your opinion about the lyrics of the song 'Rajini Gandha phool tumhare......particularly the line........itna sukh hai Bandhan me......I mean amazing lines.....I don't know who wrote it but fantastic one>>>

    जवाब देंहटाएं
  4. बूढी,थकी उम्मीदें घर की,
    चूती,उजड़ी छत छप्पर की ,
    पूँछ रही क्या लौट सकोगे?
    रात बची है एक प्रहर की ,

    exceelent creation

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. सर्वप्रथम आपके द्वारा मुँशी प्रेमचंद जी पर की गयी प्रतिक्रिया पर आपका शुक्रिया.....

    "तन जलता है ,मन जलता है ,
    खुद में एक सूरज पलता है ,
    अपनी बात न कह पाए हम ,
    यह अपनी ही असफलता है ,"

    ये बहुत सुन्दर पंक्तियाँ लिखी है आपने ....

    मेरे ब्लॉग के लिंक हैं :-


    http://jazbaattheemotions.blogspot.com/
    http://mirzagalibatribute.blogspot.com/
    http://khaleelzibran.blogspot.com/
    http://qalamkasipahi.blogspot.com/

    कृपया फॉलो करके उत्साह बढ़ाये ......धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. भूपेन्द्र जी! आपके ब्लाग पर आ कर प्रसन्नता हुई।
    उम्मीदों के चन्दन वन में।
    नेह भरे उज्जवल दर्पण में॥
    कहाँ गए अपने से चेहरे ?
    जीवन के निर्णयक क्षण में॥
    ......................
    सुबह - शाम के रंग खो गए।
    सपन - सजीले, जगे; सो गए॥
    किससे कुशल - क्षेम पूछोगे ?
    जबकि स्वजन सब विदा हो गये॥
    .......................
    तन जलता है, मन जलता है।
    ख़ुद में एक सूर्य पलता है॥
    अपनी बात न कह पाए हम-
    यही हमारी असफलता है॥
    -----------------------

    भावों को बिना छेड़े कु्छ पदों को मैंने परिवर्तित किया। अगर संशोधन पसंद आए तो उसे सहेज लेना।
    सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी

    जवाब देंहटाएं
  8. बूढी,थकी उम्मीदें घर की,
    चूती,उजड़ी छत छप्पर की ,
    पूँछ रही क्या लौट सकोगे?
    रात बची है एक प्रहर की ,

    bahut sunder .....!!

    जवाब देंहटाएं
  9. संघर्ष और जीवन के ऊहापोह को व्यक्त करती ये पंक्तियां हममें से अधिकतर की कथा-व्यथा है।

    जवाब देंहटाएं
  10. ,सुबह शाम के रंग खो गए ,
    सपने भी थे जगे,सो गए ,
    किससे कुशल क्षेम पूछोगे ?
    जबकि स्वजन सब विदा होगये ,!! बहुत हृदय ग्राही कविता देकर आपने तो रुला ही दिया ! आभार !

    जवाब देंहटाएं

© डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह. Blogger द्वारा संचालित.