pyar
प्यार किसने देखा है ?
वह वृत्त है या रेखा है ?
सरल है या गोला है ?
ठोस है या पोला है ?
कठिन है या भोला है ?
लेकिन दोस्त ये पैमाने तो प्यार के नहीं ,
इन पर भावना को तोलना सही तो नहीं ,
प्यार तो एक मखमली छुवन है ,अहसास है ,
जो मेरे ,तुम्हारे ,सभी के अंदर ,आसपास है ,
इन फर्जी मानकों पर क्यों बार बार तोलते हो ,
मजा तो ये है कीतुम ही प्यार पर
अधिकार से बड़े बड़े मंचों पर बोलते हो
अजीज मेरे ,प्यार को इतना मत छोटा करो कि,
अजीज मेरे ,प्यार को इतना मत छोटा करो कि,
वो भावना से वस्तु बन जाये ,
जिस में हम सभी पड़े है ,वक़्त के उसी ,
कीचड में सन जाये ,
रागिनी को गीत बन कर चलने दो ,
प्यार को अंधेरों में एक दीप जैसा जलने दो ,
प्यार का गणित अच्छा है
जवाब देंहटाएंरागिनी को गीत बन कर चलने दो ,
जवाब देंहटाएंप्यार को अंधेरों में एक दीप जैसा जलने दो
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है बधाई