Header Ads

Blog Mandli
indiae.in
we are in
linkwithin.com www.hamarivani.com रफ़्तार चिट्ठाजगत
Breaking News
recent

गीत

छोटी सी इक किरण से आकाश ने कहा,
तुम खिल कर बिखरती हो पर मै थमा रहा ,
ओंठो पर मुस्कुराहटें कितनी ही आ गयीं ,
पहले किरण हंसी फिर थोडा लजा गयी ,

आपमे विस्तार है ,गहरे है ,धमक  है ,
पर क्या प्यार से जुडने की आँखों मे चमक है ?
युग युग से  तो  थमे हो पर कुछ भार नहीं तुम मे ,
अपनाने को किसी का अधिकार नहीं तुममे ,

क्षण भर को मै जगी हूँ पर तिमिर तो है हारा,
जो स्नेह बाँट ती हो बहती वही है धारा
,क्या आना और जाना ,यह सब तो बस भरम है ,
खुद मिट के दे उजाले यह देह का धरम है ,

बस ,इस लिए खड़ी हूँ ,यूं आपसे बड़ी हूँ /
चाहो तो किरण कह लो ,वरना तो फुलझड़ी हूँ //





Read more: http://jeevansandarbh.blogspot.com/#ixzz0XPb8jXn5

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर तुलना , बहुत कुछ कह जाती हुई |
    ज्यादा चीजें लोड करने की वजह से ब्लॉग खोलने में परेशानी हुई , देर लगी |

    जवाब देंहटाएं

© डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह. Blogger द्वारा संचालित.