गीत
देखो चन्दन वन बहक गया ,
जाने कितना कुछ महक गया ,
अंगड़ाई ली अभिसारों ने ,
मादक परिणय व्यापारों ने ,
फुनगी पर चढ़ा पलाश यहाँ ,
पिघले लोहे सा दहक गया //देखो ......
छूटी पीछे बीती पीड़ा ,
श्वांसों ने छेड़ी है वीणा ,
जागे जीवन मे राग नए ,
भोला मन फिर से लहक गया //देखो ......
करलीं तुमसे कितनी बातें ,
संग-संग जागे कितनी रातें ,
स्मृतियों का यह अमर दीप ,
फिर जाने कैसे ढरक गया //देखो ............
मुझसे ,कुछ भी प्रिय बोलो तो ,
अपना अंतर कुछ खोलो तो ,
तुमसे मिल कर रुक गया समय ,
प्राणों का पंछी चहक गया //देखो .................
जाने कितना कुछ महक गया ,
अंगड़ाई ली अभिसारों ने ,
मादक परिणय व्यापारों ने ,
फुनगी पर चढ़ा पलाश यहाँ ,
पिघले लोहे सा दहक गया //देखो ......
छूटी पीछे बीती पीड़ा ,
श्वांसों ने छेड़ी है वीणा ,
जागे जीवन मे राग नए ,
भोला मन फिर से लहक गया //देखो ......
करलीं तुमसे कितनी बातें ,
संग-संग जागे कितनी रातें ,
स्मृतियों का यह अमर दीप ,
फिर जाने कैसे ढरक गया //देखो ............
मुझसे ,कुछ भी प्रिय बोलो तो ,
अपना अंतर कुछ खोलो तो ,
तुमसे मिल कर रुक गया समय ,
प्राणों का पंछी चहक गया //देखो .................
बहुत सुन्दर गीत!
जवाब देंहटाएंबेजोड़ शब्द और भाव लिए अप्रतिम रचना...बधाई
जवाब देंहटाएंनीरज
nice
जवाब देंहटाएंपहले तो मैं आपका तहे दिल से शुक्रियादा करना चाहती हूँ मेरे ब्लॉग पर आने के लिए और प्रोत्साहन भरा टिपण्णी देने के लिए !
जवाब देंहटाएंमुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत ख़ूबसूरत भाव और अभिव्यक्ति के साथ आपने शानदार रचना लिखा है जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!
आपकी सभी रचनाएँ बहुत सुंदर हैं.
जवाब देंहटाएं