Header Ads

Blog Mandli
indiae.in
we are in
linkwithin.com www.hamarivani.com रफ़्तार चिट्ठाजगत
Breaking News
recent

मौसम की गंध

" मौसम मस्ती ढूँढता, हवा ढूँढती गंध /
सर्दी में गहरा गए सांसों के सम्बन्ध //
धरती पर है छीजते,जीवन के आधार /
रातों मे भी चल रहा ,सूरज का व्यापार
सूखी-सूखी सी नदी ,खोये खोये खेत /
बिन पानी के उड़ rahi, धनखर मे भी रेत //
कितनी बातें कीजिये, कितना करें सवाल ?/
जब जनता सब जानती, तो क्यों व्यर्थ बवाल?//
आफिस मे चलती रही बस कागज़ की नाव /
जीत गयीं बैसाखियाँ ,हार गएँ हैं पाँव //

1 टिप्पणी:

© डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह. Blogger द्वारा संचालित.