खो गया ख्यालों मे
खो गया ख्यालों मेरेशमी रुमालों मे ,
रूप के झरोखों मे ,
यादों के उजालों मे //
आंसुओं की घाटी मे ,
प्यासे दिए की बाती मे ,
जिस्म की हरारत मे ,
दर्द के सवालों मे //
चांदनी की बाँहों मे ,
दोस्ती की राहों मे ,
आपकी शिकायत मे ,
अपने कुछ बवालों मे //
बाँट गयी है किस्सों मे ,
जाने कितने हिस्सों मे ,
ज़िन्दगी ये यादों मे ,
प्यार के हवालों मे //खो गया ..........
,
एक ही बार मे इतनी जगह खो गये? आदमी तो एक जगह खो कर ही वहाँ से निकल नहीं पाता।
जवाब देंहटाएंवाह बहुत सुन्दर कविता है शुभकामनायें
एक ही बार मे इतनी जगह खो गये? आदमी तो एक जगह खो कर ही वहाँ से निकल नहीं पाता।
जवाब देंहटाएंवाह बहुत सुन्दर कविता है शुभकामनायें
सुन्दर,,,,,,,,,,,,अत्यन्त सुन्दर कविता..........
जवाब देंहटाएंबधाई !